लखनऊ, मई 21 -- मोहनलालगंज। संवाददाता एसडीएम के आश्वासन पर एक सप्ताह से चल रही तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई है। गुरुवार से अधिवक्ता काम पर लौटेंगे। तहसीलबार अध्यक्ष कौशलेंद्रशुक्ला तथा महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि राजस्व परिषद की वेबसाइट न चलने के कारण विभिन्न कोर्ट के आदेश खतौनी में दर्ज नहीं हो पा रहे थे। इससे वादकारियों को दिक्कत हो रही थी। अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बुधवार को बार एसोसिएशन की आमसभा बुलाई गई थी। इसमें पहुंचे एसडीएम अंकित शुक्ला ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसी के साथ हड़ताल खत्म हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...