कुशीनगर, अगस्त 30 -- कुशीनगर। सेमरा हरदो गांव के उत्कर्ष हत्याकांड मामले में ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक शव को रोके रखा। एसडीएम सादर ने ज्ञापन लेने के बाद सभी मांगो पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए तैयार किया। ग्रामीणों ने मांग पत्र में कहा है कि हत्यारोपियों की मकान गांव में सरकारी भूमि और एक अन्य व्यक्ति के नाम की जमीन पर है। उसे खाली कराया जाए। मृतक की पत्नी को नौकरी, लापरवाही बरतने वाले कुबेरस्थान के थानेदार और हल्के के पुलिसकर्मी की निलंबित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...