गंगापार, दिसम्बर 24 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को शुरू किया गया ब्यापार मंडल का धरना उसी दिन आधी रात के बाद एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के आश्वासन पर समाप्त हो गया। क्षेत्र के जोरवट गांव में जमीन की पैमाइश को लेकर व्यापार मंडल शंकरगढ़ अध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी की अध्यक्षता में व्यापारी मंगलवार को धरने पर बैठ गए थे। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और रात 1:15 बजे मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष पैमाइश कराने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त हो गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार राकेश यादव, राजस्व निरीक्षक अभय राज, हल्का लेखपाल विनय कुमार एवं शंकरगढ़ पुलिस मौजूद रही। एसडीएम की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...