गंगापार, दिसम्बर 25 -- कस्बे के दो लोगों द्वारा भूमि विवाद को लेकर दिए गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सोरांव के आदेश पर बुधवार को राजस्व विभाग, नगर पंचायत एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित किलहनापुर मोड़ के पास स्थित प्लांट परिसर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता की मौजूदगी में विवादित भूमि की पैमाइश कराई गई। पैमाइश के दौरान भूमि पर अवैध रूप से लगाए गए पिलर को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद भूमि का विधिवत चिन्हांकन कर पथरगढ़ी कराई गई और सरकारी अभिलेखों के अनुसार उक्त भूमि को नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार विवादित भूमि पर दो पक्ष अपना-अपना दावा जता रहे थे। आपसी सहमति न बनने पर एक पक्ष ने एसडीएम सोरांव से नाप-जोख कराए जाने की मांग की थी। पैमाइश के बाद स्पष्ट हुआ कि संबंध...