गंगापार, जनवरी 16 -- क्षेत्र के डेराबारी गांव स्थित सरकारी नाला को पाट कर कब्जा करने की बार बार मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी से शिकायत को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार की अगुवाई में टीम गठित कर नाला की नाप करने का आदेश जारी किया। जिस पर तहसीलदार रोशनी सोलंकी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक अभय राज यादव, विजय कांत पांडेय, देवी शंकर तिवारी, लेखपाल राशिद अहमद, मनीष श्रीवास्तव, जयंत कुमार मय राजस्व टीम डेराबारी स्थित नाला की नाप करने पहुंच। शिकायतकर्ता मेंगलौर माइंस के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा आरोप लगाया जा रहा था की प्राचीन नाला को निर्मित डिस्टलरी प्लांट द्वारा पाट कर नाला का स्वरूप बदल दिया गया है। सात घंटे चली नाप जोख के बाद नाला का सीमांकन कर पत्थर लगाकर चिन्हांकित किया गया। राजस्व निरीक्षक देवी शंकर तिवारी ने बताया की प...