शामली, फरवरी 24 -- थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में रात के समय बिना अनुमति तेज लाउडस्पीकर के साथ जलसा आयोजित करने के मामले में पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने दर्जनो लोगो के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में बिना अनुमति के मोहल्ला सुभाष नगर दक्षिणी में मदरसा फैजुल उलूम में जलसे का आयोजन किया गया। धार्मिक आयोजन के संबंध में जलसा आयोजित करने वाली समिति के द्वारा प्रशासन से कोई लिखित अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने तेज लाउडस्पीकर के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। हजारों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिसे लेकर आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। जनपद में डीएम अरविंद कुमार चौहान ने बीएनएस की धारा 163 लागू की ह...