लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- एसडीएम गोला के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को कस्बा कुकरा के मुख्य चौराहे पर पीडब्ल्यूडी की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। यह कार्रवाई प्रधान प्रतिनिधि इरफान पठान पम्मी की मौजूदगी में गठित प्रशासनिक टीम द्वारा की गई, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम गोला द्वारा जारी आदेश के तहत नायब तहसीलदार ताहिर परवेज, कानूनगो प्रेम सिंह, लेखपाल कैलाश चंद्र, पीडब्ल्यूडी के जेई आलोक पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार राणा तथा चौकी प्रभारी कुकरा अवलीश कुमार पवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने नक्शे के आधार पर पीडब्ल्यूडी के अधिकृत क्षेत्र में बने आलीशान मकानों और पक्की दुकानों की जरीब डालकर पैमाइश की और उन्हें लाल निशान लगाकर चिन्हित किया। प्रशासन के अनुसार सैकड़ों की संख्या में मकान ...