मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। एसडीएम सदर गुलाब चंद ने सिटी ब्लाक के हरिहरपुर बेदौली गांव में राशन वितरण के लिए तालाब की जमीन पर बनवाए जा रहे अन्नपूर्णा स्टोर अन्यत्र बनवाए जाने का आदेश दिए थे। इसके बावजूद ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से तालाब की भूमि पर अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराया जा रहा है। गांव के कोटेदार पंकज के साथ ही गांव के अन्य लोगों ने भी आपत्ति जताई। इसके बावजूद अभी तक निर्माण कार्य नहीं रोका गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में तालाब में पानी भरने पर भीटा भी बारिश के पानी से डूब जाता है। साथ ही आने-जाने का रास्ता भी नहीं है। इसके बावजूद ग्राम प्रधान और लेखपाल ग्रामीणों की राय को दर किनार करते हु...