उन्नाव, अगस्त 4 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ क्षेत्र के गांव कुंशी निवासी रामशंकर, मिश्रीलाल, दीनदयाल पुत्रगण श्रीराम ने जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि बीते 12 अक्टूबर 2023 को उन्होंने भूमि बंटवारे के लिए एसडीएम कोर्ट में एक वाद दायर किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम ने लेखपाल को कुर्रा फ़ांट करने का आदेश दिया था तबसे वह लोग लगातार तहसील के चक्कर लगाते रहे पीड़ित ने कहा है बीते 24 जुलाई को क्षेत्रीय लेखपाल गांव पहुंचे तथा उसके गाटा संख्या की भूमि ना होने की बात कहते हुए आख्या रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया। ढ़ाई वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी एसडीएम के आदेश का पालन नहीं हुआ। इससे पीड़ित परेशान हैं। उसने भूमि बंटवारे हेतु उचित कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...