कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्हनापुर में विकास कार्यों के नाम पर की गई धांधली की शिकायत एसडीएम से की गई थी। इस मामले में एसडीएम ने बीडीओ को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अल्हनापुर गांव के रामकुमार दुबे उर्फ बाबाजी ने एसडीएम को शिकायत करते हुए बताया कि उसके गांव में लगभग 20 वर्षों से विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम प्रदान और ग्राम विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से सांठगांठ कर विकास योजनाओं का पैसा विकास कार्य न कराकर हड़प लिया है। चाहे स्कूल में मिड-डे- मील योजना का मामला हो, चाहे शिक्षा के साथ गांव में सफाई कार्य के अलावा अन्य विकास कार्य हों। यहां तक कि सरकारी जमीनों पर और तालाबों पर दबंगों के...