पीलीभीत, मई 6 -- एसडीएम के अर्दली पर लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात रह कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं। मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत होने के बाद शासन से जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि शासन स्तर से ऐसे निर्देश आए हैं तो इसकी जानकारी कर जांच कराई जाएगी। शहर में पंकज कॉलोनी निवासी रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि एसडीएम अजीत प्रताप सिंह की शरण में उनके अर्दली रजत कुमार खनन माफिया और राइस मिलर्स व भट्ठा संचालकों से धन उगाही की जा रही है। इसमें कई बार शिकायत डीएम से की गई । आरोप है कि अर्दली को संरक्षण प्राप्त होने के चलते उनका तबादला भी नहीं हो पाता है। आरोप है कि अर्दली की जान पहचान क्षेत्र के सभी लोगों से होने के चलते तहसील में भ्रष्टाचार है। मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में पांच साल में अर्दली द...