बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण से पूर्व एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति आधारभूत सूचनाओं की स्थलीय जांच करेगी। डीएम अवनीश कुमार राय ने इस संबंध में समिति का गठन कराते हुये सभी एसडीएम के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं की स्थलीय जांच कराये जाने को कलक्ट्रेट में बैठक की गयी। बैठक में तहसील स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में स्थलीय जांच के लिए समिति का गठन किया। समिति को 11 से 17 नवंबर तक प्रत्येक विद्यालय की जांच कर आख्या उपलब्ध करानी है। समिति में संबंधित तहसील के तहसीलदार,अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता,...