गिरडीह, जून 22 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। कोड़ाडीह-झारखण्डधाम रोड में कोड़ाडीह चौक के आस-पास दूषित जल बहाए जाने का खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के निरीक्षण और सख्त निर्देश का असर दूसरे दिन शनिवार से ही दिखने लगा है। रोड पर दूषित जल बहानेवालों ने सोख्ता और नाली निर्माण की पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसडीएम ने निरीक्षण के क्रम में वहां होटल व घर का गन्दा दूषित पानी सड़क पर बहता देख काफी नाराज हुए थे। सड़क पर गन्दा पानी बहने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। एसडीएम ने मौके पर ही पांच लोगों पर नोटिस करने का निर्देश दिया। उन्होंने धनवार सीआई के साथ साथ जरीसिंगा व केंदुवा मुखिया को नाली का पानी रोड पर बहाव करने वाले होटलों, नाली का अतिक्रमण करनेवालों तथा नाली को मिट्टी से भर देनेवाले लोगों को चिन्हित करने को...