मऊ, अक्टूबर 1 -- मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा जीनत मंगलवार को मधुबन तहसील की एक दिन की सांकेतिक उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बनीं। जीनत को यह जिम्मेदारी महिला सशक्तीकरण अभियान फेज-5 के तहत दी गई थी। जीनत ने आम फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के ईओ को फोन कर इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में 19 पैरामीटर के तहत टाइलीकरण कराने के आदेश दिए। तहसील परिसर पहुंचने पर जीनत का उप जिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उसको अपनी कुर्सी पर बैठाया। जीनत ने इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल के पास से गुजरने वाली नहर में फैली गंदगी को लेकर सतर्कता बरतने और सफाई अभियान तेज करने के निर्देश भी दिए। छात्रा जीनत ने बाजार में खु...