उरई, नवम्बर 22 -- कोंच। संवाददाता मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में चल रहे एसआईआर प्रक्रिया में एसडीएम ज्योति सिंह ने लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रोजगार सेवक को निलंबित कर दिया। ये मामला सामने तब आया जब बूथ निरीक्षण करने एसडीएम पहुंची और वहां रोजगार सेवक नदारत मिला। नदीगांव विकास खंड के ग्राम धौरपुर के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का निरीक्षण एसडीएम ज्योति सिंह ने किया। बूथ पर तैनात रोजगार सेवक चंद्रभूषण मौके नहीं मिला। जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया और रोजगार सेवक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने जब जानकारी ली तो गांव के लोगों व ग्राम प्रधान ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा एसआईआर के काम में लापरवाही बरती जा रही थी वह प्रधान को सूचना दिए बगैर बूथ से नदारत हुए थे। रोजगार सेवक द्वारा शासकीय व निर्वाचन कार्य म...