शामली, नवम्बर 30 -- चौसाना। शनिवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने प्राथमिक स्कूल चौसाना का दौरा किया और स्कूल प्रांगण में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजरों से तत्काल कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्कूल मे आयोजित बैठक में एसडीएम ने पाया कि क्षेत्र के कुछ बीएलओ कार्य में गंभीरता से नहीं लगे हैं, जिससे गणना पत्रों का संग्रह और अपलोडिंग पूरी नहीं हो पा रही है। इस पर एसडीएम ने बीएलओ को चेतावनी दी और सुपरवाइजरों से भी इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।सुपरवाइजर अरविंद सैनी ने बताया कि अब तक चौसाना में 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन भाग 5 और 7 का कार्य अधूरा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन कार्यों को पूरा करने के लिए अ...