कुशीनगर, नवम्बर 23 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार-मथौली मार्ग पर सिधावें गांव के पास दो सौ मीटर अधूरी सड़क का निर्माण कार्य शनिवार को एसडीएम व सीओ कसया के किसानों से वार्ता के बाद शुरू करा दिया गया है। इससे ग्रामीणों ने खुशी जताई है। कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार-मथौली मार्ग 11 किलोमीटर चौड़ीकरण तथा उच्चीकरण के लिये पास हुआ था। उसका काम पूरा हो गया है, लेकिन सिधावें गांव के पास बरसों से अधूरी पड़ी दो सौ मीटर सड़क निर्माण कर किसानों के विरोध के चलते निर्माण नहीं हो रहा था। गिरिजेश पाल सिंह व अन्य पांच किसानों का दावा था कि सड़क उनके खेत से निकाली जा रही है, इस कारण वह कार्य नहीं होने दे रहे थे, लेकिन उनके पास कोर्ट से स्थगन आदेश नहीं था। मामला शासन-प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा, तो शनिवार को एसडीएम कसया डॉ. संतराज सिंह बघेल तथा ...