मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- चकिया । विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। पिपरा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन पत्र चकिया अनुमंडल कार्यालय में भरेंगे। जहां नामांकन प्रक्रिया एसडीएम शिवानी शुभम की देख रेख में की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चकिया अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर बैरिकेडिंग की जा रही है। प्रशासन ने यह कदम भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। ताकि किसी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं मिल सके। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना तेरह अक्टूबर को जारी की जाएगी जबकि 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि नामांकन अवधि के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त...