महाराजगंज, जुलाई 15 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर खाद की दुकानों की औचक जांच व छापेमारी से उर्वरक बिक्रेताओं में हड़कंप है। कोल्हुई क्षेत्र में सोमवार को एसडीएम फरेंदा की छापेमारी देख कई खाद कारोबारी दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए। धान की रोपाई के बाद इस समय यूरिया के छिड़काव का काम जोर पकड़ा है। खाद की मांग बढ़ते ही समितियों पर पहुंच रही खाद कम पड़ जा रही है। वहीं कुछ निजी लाइसेंसी दुकानदार अधिक दाम पर खाद बेच रहे हैं। खाद की कील्लत देख डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने औचक जांच शुरू कर दिया है। कोल्हुई क्षेत्र बार्डर से सटा होने के कारण क्षेत्र के दुकानों से तस्कर बिना किसी मोलभाव के खाद खरीद लेते हैं। लोकल के किसान भी मजबूर होकर ऊंचे दामों पर खाद खरीदारी कर रहे हैं। डीएम के निर्देश पर खाद दुकानों पर...