बिजनौर, दिसम्बर 23 -- गांव चक सहजनी निवासी एक दिव्यांग महिला दो व्यक्तियों पर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गाड़ी के आगे लेट गई। एसडीएम की गाड़ी के आगे लेटने के बाद राजस्व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम के आदेश पर पहुंचे लेखपाल ने मामले में जांच कार्यवाही का भरोसा दिया है। पीड़िता चंद्रवती पत्नी वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि गांव के ही दो व्यक्ति उसकी पैतृक संपत्ति पर जबरन कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। कब्जे की घटना से उसने पुलिस को भी अवगत कराया। लेकिन फिर भी आरोपी बाज नहीं आ रहे हैं। वह दोनों उसकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने की जुगत में लगे हैं। पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने पर मंगलवार को पीड़िता एसडीएम कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान एसडीएम को कार में बैठकर जाते देखा पीड़िता गाड़ी के आगे लेट गई। पीड़िता ने भूमि पर ...