गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार अहले सुबह लगभग चार बजे एसडीएम संजय कुमार की औचक गश्ती के दौरान चार पहिया वाहन में बैठकर एसडीएम के वाहन के आगे आगे चल रहे लोगों को संदिग्ध मानते हुए एसडीएम ने पकड़ा। दरअसल यह पंच मॉडल की कार पिछले कई दिन से एसडीएम की गाड़ी के आगे पीछे चल रही थी। उसके बारे में डीटीओ ऑफिस से भी दो दिन पहले जानकारी जुटाई गई थी। जैसे ही एसडीएम की गाड़ी की आगे यह गाड़ी दिखाई, एसडीएम ने कार के अंदर बैठे सभी चार लोगों को धर दबोचा। कार के अंदर बैठे सभी लोगों ने स्वीकार किया कि वह चोरी की बालू के आपूर्तिकर्ता हैं। उनके अलावा 18 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...