पीलीभीत, जुलाई 4 -- बीसलपुर। एसडीएम के निर्देश पर पालिका व पुलिस टीम ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर रोड पर रखा सामान जप्त किया। बीसलपुर को अतिक्रमण के जाल से मुक्ति दिलाने के लिए एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने कमर कस ली है। पालिका टीम व पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर तहसील, अस्पताल व नगर पालिका कार्यालय के सामने किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटवा दिया। रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों का कुछ सामान भी जप्त कर लिया गया, जिससे हड़कंप मच गया। एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...