लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- गोला क्षेत्र में एसडीएम की गन्ना कोल्हुओं पर सख्त कार्रवाई के बाद हालात बिगड़ गए। मंगलवार को जलालपुर में कोल्हू यूनियन ने अचानक गन्ना खरीद बंद कर दी, जिससे किसानों में हड़कंप मच गया। सुबह से ही सैकड़ों किसान अपनी ट्रॉलियों में गन्ना लेकर कोल्हुओं पर पहुँचे थे, लेकिन खरीद रोकने की खबर फैलते ही माहौल गरमाने लगा। गन्ना खरीद रुकने से सड़क पर ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गईं। भयंकर जाम की स्थिति बन गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सर्दी में किसान घंटों सड़क पर खड़े रहे और अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताते रहे। किसानों का आरोप है कि प्रशासन की कार्रवाई और कोल्हू यूनियन के फैसले की मार वे झेल रहे हैं। किसानों की प्रमुख मांगें हैं कि गन्ना खरीद तुरंत शुरू कराई जाए,किसी भी विवाद में किसानों को नु...