लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- एसडीएम की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाते हुए पलिया बार एसोसिएशन के वकील आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित वकील एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे और धरना देते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर जा पहुंचा। वकीलों का आरोप था कि न्यायालयों में मौजूद फाइलों में बहस के बावजूद भी अभी तक आदेश नहीं किए गए। वकीलों का कहना था कि ऐसी स्थिति में उनके द्वारा न्यायालयों में कार्य कर पाना संभव नहीं है। गुरुवार को पलिया बार एसोसिएशन के वकीलों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वकीलों अपने काम का बहिष्कार करते हुए एसडीएम कार्यालय के पास पहुंचे और धरना देते हुए नारेबाजी करने लगे। बार एसोसिएशन के पैड पर जारी किए गए पत्र में वकीलों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व लिए एक न...