कौशाम्बी, अगस्त 14 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील के नगर पंचायत अजुहा कस्बे में हाईवे किनारे सर्विस लाइन के लिए सिराथू एसडीएम योगेश कुमार गौड़ की मौजूदगी चिन्हीकरण किया गया। इस दौरान एनएचआई के कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच से 17 मीटर नापकर सर्विस लाइन किनारे बने आवासों में चिन्ह लगाया। एनएचआई और तहसील कर्मियों ने बताया अभी सर्विस लाइन के लिए एनएचआई ने माप कराई है। इनका मुआवजा बहुत पहले दिया गया था। जिसे सर्विस लाइन किनारे बसे लोगों ने अपने आवासों में मिलाकर कब्जा किए थे। इस माप से सर्विस लाइन किनारे बसे लोगों में भय व्याप्त है। कुछ लोगों ने कहा प्रशासन तड़पा कर मारना चाहता है अरे जितना भूमि लेना है उसे चिन्हीकरण कर जमीन अधिग्रहण कर ले। अभी कुछ मीटर लिया जा रहा है। जब पुल या फ्लाईओवर बनायेगें फिर से घरों में तोड़फोड़ करनी पड़...