संतकबीरनगर, मई 3 -- मेंहदावल/नौलखा, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के पूर्वी व उत्तरी कछार क्षेत्र में हो रहा अवैध मिट्टी खनन लगातार जारी है। एसडीएम की सख्ती व खनन पर लगाम लगाने के लिए टीम गठन के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। दर्जनों जगह पर मशीनें लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन के बाद टैक्ट्रर-ट्रालियों में भरकर मिट्टी मुख्य मार्ग से गंतव्य तक पंहुचाई जा रही है। खनन को लेकर जिम्मेदारों के मौन बने रहे ग्रामीण सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मेंहदावल क्षेत्र में कई जगहों पर दिन दहाड़े तो कुछ जगहों पर रात के अंधेरे में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। पूर्वी कछार क्षेत्र के हरपुर बरईपुर, चिकनियाडीह, मेहावर में तथा उत्तरी कछार के बिसौवा के कुड़वा, ददरा बिसौवा में दिन दहाड़े मिट्टी का खनन किया ...