एटा, अक्टूबर 27 -- ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार युवक को मैक्स पिकअप ने रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कासगंज एसडीएम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर थे। साली की मौत पर तीन दिन पहले ससुराल आए हुए थे। जिला कासगंज के ढोलना निवासी लोकेश बाबू (30) पुत्र श्याम बाबू कासगंज एसडीएम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात थे। तीन दिन पहले बुखार से साली की मौत हो गई थी। साली की मौत की सूचना पर वह ससुराल थाना मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय आए थे और वहीं रुक गए थे। सोमवार सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। थाना मारहरा के गांव नगला ककरेटी के पास पहुंचे। वहीं पर मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसओ मारहरा केके लोधी फोर्स के साथ मौके प...