हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- लालकुआं, संवाददाता। क्षेत्र के अधिवक्ताओं एवं नागरिकों के निवेदन पर सांसद अजय भट्ट ने डीएम को पत्र भेजकर एसडीएम कार्यालय में स्टाफ की नियुक्ति करने को कहा है। एडवोकेट इंदर सिंह तुलेड़ा ने सांसद को दिए पत्र में कहा है कि स्टाफ न होने से एसडीएम कार्यालय से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मानसिंह तुलेरा, भगवान सिंह मांजिला और बलवंत सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे। इस पत्र के बाद सांसद ने डीएम को पत्र भेजने के साथ उनसे फोन पर भी बात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...