नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में स्कूलों और मॉल के बाद अब एसडीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित तीनों कार्यालयों की जांच की। इमारत में कोई विस्फोटक या संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला। ऐसे में धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया। इसके बाद ऑफिस में होने वाले कार्य सुचारू रूप से शुरू किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कासपहेड़ा थाना पुलिस को सोमवार सुबह शिकायत मिली कि एसडीएम ऑफिस को ई-मेल मिला है, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में बताया गया है कि कार्यालय में बम रखा गया है। इसके बाद कापसहेड़ा थाना पुलिस, जिले के बम निरोधक दल, डॉग स्क्वाड़ सहित आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्यालय को खाली कराया गया और जांच शुरू की गई। करीब ...