सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- आपातकालीन साधारण सभा की बैठक बुलाई गई नियत तिथि पर आदेश नहीं पारित करने का आरोप कादीपुर, संवाददाता। एसडीएम कादीपुर की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने बैठक की। आपातकालीन साधारण सभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि एसडीएम नियत तिथि पर कोई आदेश पारित नहीं करते, उसी फाइल में नियत तिथि पर आदेश हुआ होगा, जिसमें पहले से कोई सेटिंग बनी रही होगी। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम सरकार की मंशा के विपरीत काम करते हैं। वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम अधिवक्ताओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। गुरुवार की सुबह से तहसील परिसर का माहौल पूरी तरह से गरमाया दिखा। एसडीएम के विरुद्ध अधिवक्ता काफी आक्रोषित दिखे। बैठक में पहुंचने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करते ...