अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों के साथ ही कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह की मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी एसडीएम को एक-एक करोड़ रूपए वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम संजीव रंजन ने समीक्षा में विकास एवं राजस्व कार्यों में माह जुलाई में जिले की संयुक्त रैंक 37 जबकि विकास में 26 और राजस्व में 56 रही। डीएम ने राजस्व संग्रह में कमी के कारण जिले की गिरती रैंक पर सभी एसडीएम के प्रति कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि राजस्व संग्रह में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वह तहसील के बड़े बकाएदारों की सूची को अपडेट रखें और नोटिस जारी की कुर्की करना सुनिश्चित करें। स्टांप ...