गंगापार, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को एसडीएम करछना भारती मीणा ने विकासखंड कौंधियारा के बरसवल गांव पहुंचकर क्रॉप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल उत्पादन से जुड़ी जानकारी ली और क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया को बारीकी से परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रॉप कटिंग कार्य पारदर्शी और वैज्ञानिक तरीके से किया जाए ताकि किसानों को वास्तविक उत्पादन के आधार पर उचित लाभ मिल सके। एसडीएम ने किसानों से फसल की स्थिति और मौसम के प्रभाव को लेकर भी बातचीत की तथा समय पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...