उरई, जून 4 -- कालपी। संवाददाता आगामी ईद उल अजहा बकरीद के पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी तथा एसडीएम सुशील कुमार की अध्यक्षता में आटा तथा चुर्खी थाना परिसरो में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में सदभाव से पर्व मनाने की अपील की गई। बकरीद के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये चुरखी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश में त्योहारों को सदभाव से मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को मिलजुल मनाकर गौरवशाली परम्परा को कायम रखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की समस्या होगी तो उसको प्राथमिकता से समाधान कराया जायेगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करें।अगर किसी तरह की गड़बड़ी पैदा होती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार...