हरदोई, जनवरी 15 -- सांडी। पट्टा भूमि पर अवैध कब्जा और नाली निर्माण न कराए जाने की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम एन. राम और सीओ आर.पी. सिंह ने पुलिस व राजस्व टीम के साथ संगैचामऊ के मजरे सेमरा पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पट्टा भूमि की नापजोख कराई और अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। सेमरा निवासी केसनपाल ने अपनी पट्टा भूमि पर कब्जा किए जाने और घर के पीछे नाली निर्माण न होने की शिकायत की थी। साथ ही अधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए वीडियो भी वायरल किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान के प्रयास किए। एसडीएम एन. राम ने बताया कि पट्टा भूमि पर विपक्षी हुकुम द्वारा बनाए गए स्नानागार को हटवाने का आपसी समझौता करा दिया गया है। वहीं शिकायतकर्ता केसनपाल और विपक्षी शेर सिंह के बीच भूमि ...