पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे में पड़ने वाली आतिशबाजी की दुकानों का एसडीएम सदर श्रद्वा सिंह,सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल तथा जहानाबाद कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई ने निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेख भी देखे। आतिशबाजी के बारे में स्थानीय दुकानदारों को शासन के नियमों की जानकारी दी। कस्बे में स्थित तीन दुकानों और ललौरीखेड़ा व जतीपुर में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि अवैध रुप से कहीं आतिशबाजी का भंडारण होता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...