उन्नाव, जुलाई 8 -- शुक्लागंज। गुरु पूर्णिमा स्नान को देखते हुये सोमवार को एसडीएम और सीओ सिटी जाजमऊ चंदन घाट पहुंचे। घाट का निरीक्षण किया। घाट पर बेरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिये। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का बड़ा स्नान होना है। इसके साथ ही उसके अगले दिन से सावन शुरू होगा। तमाम कावड़ियां चंदन घाट से गंगा जल लेकर लोधेश्वर धाम के लिये रवाना होंगे। उसी को देखते हुये सोमवार शाम करीब सात बजे एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ सिटी सोनम सिंह, जाजमऊ चौकी इंचार्ज विनय यादव मौके पर पहुंचे। जहां कटान होने से चंदन घाट पर स्नान के लिये खतरे को देखते हुये एसडीएम ने बेरीकेडिंग कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था कराने को भी कहा। सीओ ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुये घाट पर पुलिस कर्मी और गोताखोरों को तैनात किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस...