हाथरस, सितम्बर 28 -- सादाबाद। शनिवार की शाम को एसडीएम मनीष चौधरी और सीओ अमित पाठक ने सादाबाद में हाथरस रोड स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने रावण दहन स्थल पर साफ सफाई कराए जाने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। सीओ अमित पाठक ने बताया कि रावण दहन स्थल से लेकर आगरा अलीगढ मार्ग पर कई जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। आयोजकों को समय से पुतला दहन कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...