बुलंदशहर, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, सीओ पूर्णिमा सिंह अगवाल फ्लाईओवर के निकट पहुंच गई। उनके साथ ईओ नगर पालिका अनवर हुसैन, ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रथम अविनाश चौधरी, सफाई निरीक्षक रोबिन सिंह सहित अन्य विभाग के कर्मी रहे। एसडीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कावड़ मार्गों की सड़कें दुरुस्त कराई जा रही है। इसके अलावा पथ प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, ठहरने के लिए अनुमति वाले कैंप की व्यवस्था, हाइवे पर अगवाल और शिकारपुर कट पर दुर्घटनाओं से बचाव के इंतजाम आदि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर निर्देशित किया गया है। साथ ही यातायात, चिकित्सा व आपातकालीन सेवाओं को लेकर भी किए जाने वाली व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ...