बलिया, नवम्बर 20 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सुनील कुमार तथा क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत मालदा बाजार, कठौड़ा, बंसी बाजार समेत आधा दर्जन से अधिक प्रमुख बाजारों में औचक निरीक्षण किया गया। इसमें थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया, चौकी प्रभारी मालदा नीरज कुमार यादव समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकानों के अंदर रखे गए सामानों की बारीकी से जांच-पड़ताल की। कई दुकानों में करीब एक-एक घंटे तक रहकर दस्तावेजों की भी जांच की गई। बिना लाइसेंस संचालित दुकानों, संदिग्ध स्टॉक और नियम विरुद्ध सामग्री पर विशेष नजर रखी गई। अधिकारियों ने दुकानदारो...