फिरोजाबाद, मई 18 -- फिरोजाबाद। कन्या सुमंगला योजना के तहत एसडीएम स्तर पर फिरोजाबाद, टूंडला और बीडीओ स्तर पर शिकोहाबाद, एका और अरांव ब्लॉक में सबसे अधिक आवेदन लंबित पड़े हैं। डीएम ने संबंधित एसडीएम और बीडीओ को चेतावनी देते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के कल्याण के लिए संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वाबलंवी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना करते हुए छह श्रेणियों में मदद पहुंचाई जाती है। प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म पर दो हजार रुपये...