हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़। एसडीएम साक्षी शर्मा और एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ.सुनील गुप्ता द्वारा मंगलवार को जनपद में संचालित 108 और 102 की समस्त एंबुलेंस की जांच कराई गई। इस दौरान एंबुलेंस में विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। एसडीएम साक्षी शर्मा और एंबुलेंस के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुनील गुप्ता द्वारा सभी 108 और 102 एंबुलेंस की मंगलवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की गई। एक-एक एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं को जांचा गया। दवाईयों देखी गई। एंबुलेंस में एसी या पंखे चल रहे हैं या नहीं। यह भी जांच की गई। रजिस्टर की जांच की गई। जांच के दौरान एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा उन्हें एंबुलेंसों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। एंबुलेंस के जिला नोडल डॉ सुनील ने बताया कि सभी 108,...