बिजनौर, जून 28 -- राजा का ताजपुर। आगामी मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ कस्बे में ताजिया जुलूस के संभावित मार्ग का निरीक्षण किया। ताजिया कमेटी से बात कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को निरीक्षण के दौरान एसडीएम नितिन तेवतिया ने कहा कि मोहर्रम इंसानियत व भाईचारे का त्योहार है। सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाना चाहिए। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप ताजियों की ऊंचाई 12 फीट से अधिक न रखने का निर्देश दिया। तहसीलदार प्रभा सिंह ने स्थानीय लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम का आयोजन परंपरागत ढंग से शांतिपूर्वक होना चाहिए। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...