मऊ, अप्रैल 30 -- घोसी। तहसील परिसर में मंगलवार को एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। तहसील परिसर में बड़ी तादाद में इकट्ठा वकीलों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम और तहसीलदार पर तानाशाही व्यवहार और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम अभिषेक गोस्वामी और तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह का तबादला नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना था कि तहसील में प्रशासन द्वारा निजी व्यक्तियों के माध्यम से अवैध धनउगाही कराई जा रही है। बिना साक्ष्य, सबूत और बहस हुए फाइल तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने आदेश में ले लिया जो न्याय हित में नहीं है। बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश सोनकर ने आरोप लगाया कि यहां सरकार की 'जीरो टॉलरेंस नीति का कोई असर नहीं दिख रहा है और प्रशासन ...