मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज 2025-26 की परीक्षाओं को नकलवीहिन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्य शुरू हो गया है। बोर्ड अधिकारियों के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने के लिए जिले में चार टीम बनाई गई है। तहसीलों के हिसाब से सभी एसडीएम की अध्यक्षता में टीम परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए भौतिक सत्यापन करेगी, जिसके बाद रिपोर्ट प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके साथ ही जिलों में भी बोर्ड परीक्षा का कार्य शुरू हो गया है। 10 नवंबर से बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। केंद्रों की नियमों के तहत होने वाली व्यवस्थ...