प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। आईजीआरएस पर आई समस्याओं के निस्तारण में लगातार प्रदेश में 75वें पायदान पर आने के बाद अब रैंकिंग सुधारने पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस क्रम में लगातार अफसरों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण के लिए एसडीएम व तहसील कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ। ऑनलाइन वीसी में एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कैसे किया जाए। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी निस्तारण किया जाए, उसका फीडबैक जरूर लें। एडीएम सिटी ने ऐसे प्रकरणों पर कर्मचारियों के खुद जाने के बाद वहां की फोटो अपलोड करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...