सीतापुर, जुलाई 2 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिष तीर्थ के विकास के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, मिश्रिख के एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा और उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह यादव ने चक्रतीर्थ के पास पर्यटन विभाग की भूमि का निरीक्षण किया । इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग स्थित पर्यटन विभाग की जमीन पर बाउंड्रीवॉल की भूमि में अतिक्रमण हटाने और स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा हुई। यह सुनिश्चित किया गया है कि पर्यटन विभाग की जमीन को किसी भी तरह से बाधित न किया जाए और स्थानीय लोगों को पीछे की ओर से वैकल्पिक मार्ग प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, चक्रतीर्थ के समीप प्रस्तावित नवीन कुंड के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई । इस प्रक्रिया में गायत्री पीठ की अतिरिक्त दीवार को ध्वस्त...