कौशाम्बी, जून 18 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल तहसील में विगत 10 दिनों से सर्किल रेट वृद्धि को लेकर आपत्तियों के निस्तारण नहीं होने से चायल बार एसोसिएसन के अधिवक्ता बैनामा का बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं। बुधवार को एसडीएम आकाश सिंह ने अधिवक्ताओं को बुलाकर सर्किल रेट को लेकर बातचीत की। इस दौरान अधिवक्ताओं के आपत्ति पर विचार नहीं करने पर वार्ता विफल हो गई। उपनिबंधक चायल कार्यालय में पिछले 10 दिन से बैनामा नहीं होने से सरकार को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो चुका है। चायल के अधिवक्ताओं का आरोप है कि 2022 में सर्किल रेट की वृद्धि की गई थी। ढाई साल के अंदर फिर से तीन सौ से एक हजार प्रतिशत सर्किल रेट की वृद्धि एकतरफा और मनमाने ढंग से की गई है। इसका आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस वृद्धि से जमीन की खरीद-फरोख्त मे...