कटिहार, अगस्त 6 -- मनिहारी, निज संवाददाता। मनिहारी गंगा तट पर कांवरियों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार तथा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने गंगा तट का जायता लिया। सभी अधिकारियों ने गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कांवरियों की भीड़ के मद्देनजर कई रणनीति तैयार किया। एसडीएम ने कहा की गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने शिवभक्तों से प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए गंगा स्नान करने की अपील किया। एसडीपीओ ने कहा कि इस वर्ष सावन पूर्णिमा की भीड़ को देखते हुए एक नई रणनीति तैयार कर नबाबगंज से मनिहारी के बीच वन वे ट्रेफिक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार अपनी बाइक को अनुमंडल परिसर के बगल से प्रखंड मुख्यालय होते रेलवे मैदान में बाइक का पार्किंग करें...