बलिया, जुलाई 15 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में मंगलवार को एसडीएम तथा दो अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया। हालात बिगड़ता देख एसडीएम ने पुलिस को बुला लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अधिकारियों और बार एसोसिएशन को मामले से अवगत कराया है। तहसील के एसडीएम चेम्बर में दो अधिवक्ता किसी काम से गये थे। इसी बीच किसी बात को लेकर उनकी उप जिलाधिकारी से कहासुनी हो गयी। इसके बाद एसडीएम ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। कुछ देर में ही भारी संख्या में पुलिस बल तहसील पहुंच गयी। किसी प्रकार मामला शांत हो सका। इस सम्बंध में एसडीएम आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि अधिवक्ता निरंजन सिंह एक मुकदमे की पैरवी के लिए पिछले दिनों मुझसे मिले थे। उस मामले में अगले सप्ताह की डेट लगी हुई है। इसी बीच मंगलवार को वह मेरे कक्ष में पहुंचे और मुकदमें ...