मेरठ, जनवरी 20 -- गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे में किसानों की आपत्तियों के निस्तारण को लेकर कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में एसडीएम सदर व यूपीडा के अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही समस्या समाधान के सुझाव दिए गए। यूपीडा के भूमि अर्जन अधिकारी नरेंद्र सिंह व एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी ने किसानों की समस्या सुन समाधान के सुझाव दिए। किसानों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि हाल ही में विक्रय की गई भूमि व औद्योगिक गलियारे के लिए अर्जित भूमि के सरकार द्वारा दिए जा मूल्य में काफी अंतर है। भूमि अर्जन अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई कैंप कर समस्या सुनी जायेगी। उसके बाद आपकी जमीन का मूल्यांकन कर मूल्य घोषित किया जाएगा। इसके बाद भी कोई संतुष्ट न...